24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghएक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन योगा में नामांकन 25 अगस्त से शुरू

एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन योगा में नामांकन 25 अगस्त से शुरू

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले योग केंद्र मे पीजी डिप्लोमा इन योगा में नामांकन 25/08/2024 से चांसलर पोर्टल से आरम्भ होने जा रहा है। यह एक वर्षीय कोर्स है।  विश्वविद्यालय में इसकी पढाई एवं योग शिक्षा का कार्य 21 जून 2019 से प्रारंभ हुई हैं।  अभीतक 200 विधार्थी ने पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की हैं। जिसमे से 89% प्रतिशत विद्यार्थियों ने विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी एवं अस्पताल, ब्लॉक विभिन्न संस्थान और स्वयं योग केंद्र खोल कर लोगों को सेवा दे रहे हैं। वर्तमान समय में योग की उपयोगिता बढ़ी है।

योग आज रोजगारमुखी शिक्षा है। 45% के साथ किसी भी विषय मे स्नातक उत्तीर्ण व्यक्ति नामांकन करवा सकते हैं।  इसकी कक्षा प्रातः 7 बजे से 10:30 बजे तक होता हैं।  योग अभ्यास करवाया जाता हैं साथ ही साथ शिक्षको, प्रशिक्षकों के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, सुजोक चिकित्सा, जल चिकित्सा, मेरीडियन, एक्यूप्रेशर योग का अभ्यास करवाएं जाते है इन पद्दति का लाभ सभी लोग उठा सकते है।  इसकी जानकारी योग के निदेशक डॉ. अमित कुमार सिंह के द्वारा दी गई।

News – विजय चौधरी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments