19.1 C
Ranchi
Tuesday, December 3, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला अंतर्गत चेचेपाट की दो सगी बहनों ने मिस यूनिवर्स वर्ल्ड...

गुमला जिला अंतर्गत चेचेपाट की दो सगी बहनों ने मिस यूनिवर्स वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 की एक साथ विनर ( विजेता ) बनीं।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की दो सगी बहनों चंद्रमुन्नि कुजूर और हीरामुन्नि कुजूर ( शारीरिक रूप से विकलांग ) दोनों बहनों ने दिल्ली में आयोजित मिस यूनिवर्स वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल 2024 में एक साथ उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों बहनें सफल रहीं जहां चन्द्रमुन्नि कुजूर विनर ( विजेता ) रही। वहीं हीरामुन्नि ( शारीरिक रूप से विकलांग ) को उक्त प्रतियोगिता का स्पेशल विनर ( विजेता ) घोषित किया गया। दोनों बहनों का मानना है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से उक्त मुकाम तक पहुंचाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

हीरामुन्नि कुजूर ने कहा कि शारीरिक विकलांगता को कमजोरी, मजबूरी और लाचारी नहीं बनने दे बल्कि उसे अपना हथियार बनाकर अपनी मेहनत, लग्न, और इमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उनके पिता दसई पुजार हिमाचल प्रदेश के विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता पीयो देवी अपनी दोनों पुत्रों को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में निवास करती है। किसी विशेष परब त्यौहार आदि में घाघरा थाना स्थित अपने पैतृक ग्राम सपरिवार चेचेपाट आते जाते रहते हैं।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments