22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में होगा 'गुमला रोबो जतरा 2.0', अंतर जिला रोबोटिक्स प्रतियोगिता का...

गुमला में होगा ‘गुमला रोबो जतरा 2.0’, अंतर जिला रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से ‘गिफ्ट ऑफ एजुकेशन’ गतिविधि के तहत गुमला में ‘गुमला रोबो जतरा 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर 2024 को गुमला साइंस सेंटर/टाउन हॉल गुमला में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण:

– रोबो रेस चैलेंज
– ड्रोन पिक एंड ड्रॉप चैलेंज
– रोबो वार चैलेंज
– लाइन फॉलोअर रोबोट प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है। इच्छुक प्रतिभागी पोस्टर पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अथवा दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScPU30T3-VHUGw8H74wGuxAeYw75U5_j4wRmL6htuZIpdFrKQ/viewform?pli=1 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में कक्षा 9 से 12 के 6 छात्रों का समावेश होगा, जो प्रत्येक इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं

इस कार्यक्रम का आयोजन गुमला जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और इसमें छात्रों के बीच रोबोटिक्स एवं विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न रोबोटिक्स चुनौतियों का आयोजन किया जाएगा।

इस रोमांचक प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और रोबोटिक्स की दुनिया में अपनी प्रतिभा को निखारें ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments