बिश्रामपुर (पलामू) : ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच द्वारा आहुत विधानसभा स्तरीय बैठक नवादा मोड़, गढ़वा स्थित उत्सव गार्डेन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने की. रविवार को हुई इस बैठक में सभी प्रखंडों के ओबीसी समाज के लोग उपस्थित थे. बैठक का संचालन सोनू कुमार यादव ने किया. बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता भी आयोजित की गई. प्रेसवार्ता में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच पलामू प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हमलोग विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे, जिसमें विचार-विमर्श के बाद बैठक में तारीख तय की जाएगी. इसके बाद इसकी जानकारी प्रेस को दे दी जाएगी.
‘जो भी राजनीतिक दल हमसे जुड़ना चाहता है, उनका स्वागत है’
श्री प्रसाद ने मीडिया के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए हमारी कोर कमेटी की बैठक में चुनाव संचालन समिति बनेगी, जिसमें यह तय होगा कि कौन सा प्रत्याशी किस विधानसभा सीट से लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी राजनीतिक दल हमारे बायोलॉज को मानेगा और अगर वो हमसे जुड़ना चाहता है तो, हम उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में ओबीसी समाज के 65 प्रतिशत लोग यहां निवास करते हैं, जिनमें डालटनगंज, भवनाथपुर, पांकी, छतरपुर, हुसैनाबाद आदि विधानसभा क्षेत्रों में हम बहुसंख्यक हैं. इसके बावजूद ओबीसी समाज विधानसभा में नहीं पहुंच पाते हैं. ये दुर्भाग्यजनक है.
बैठक में ये लोग थे शामिल
ओबीसी के केंद्रीय सदस्य गोरखनाथ चौधरी, आनंद विश्वकर्मा, ओबीसी मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता, राजनारायण पटेल, बरुण बिहारी, हरिओम यादव, प्रिंस ठाकुर, अख्तर अंसारी, सर्वेश कुमार ठाकुर, सतवंत कुमार यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, कपिल देव राउत, अजीत कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, श्रवण यादव, श्याम नारायण यादव, बिजेंद्र यादव, रवि पटेल, विशाल कुमार केशरी, अकबर अंसारी, विकास जायसवाल, बिलास यादव आदि उपस्थित थे.