राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार का आगमन पूर्वाह्न 10 : 45 बजे
हजारीबाग – विनोबा भावे विद्यालय के 33 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर औपचारिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। उक्त समारोह 17 सितंबर को मुख्यालय परिसर एवं स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनका आगमन परिसर में पूर्वाह्न 10 : 45 बजे होगा। यह विवि के लिए एतिहासिक और यादगार क्षण होंगा। इस संबंध में गत शनिवार को विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । जिसमें उक्त आयोजन को सफल बनाने पर जोर देते हुए दायित्व सौंपा गया था।
विश्वविद्यालय ने कुलाधिपति के आगमन को बहुत ही गंभीरता से लिया है। संतोष कुमार गंगवार जी पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में आएंगे। विश्वविद्यालय ने छुट्टियों को रद्द करके तैयारी की है। भारी वर्षा के बीच भी विश्वविद्यालय के लोग अपने- अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए दिखे। एक-एक बिंदु की समीक्षा की गई है एवं प्रत्येक कार्य के लिए दायित्व निर्धारित किया गया है। प्रेस और मीडिया के लिए बैठने की अलग व्यवस्था की गई है। डॉक्टर शत्रुघन इसके प्रभारी के रूप में दायित्व का निर्माण कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर पत्रकार व छायाकार गण डॉक्टर शत्रुघन से संपर्क कर सकते हैं।
News – Vijay Chaudhary