31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihयूसेट में बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 3 सप्ताह तक...

यूसेट में बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 3 सप्ताह तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ

रचनात्मक गतिविधियों, व्याख्यानों और सार्वभौमिक मूल्यों पर केंद्रित कार्यक्रम

गिरिडीह, 27 सितंबर 2024: यूसेट (यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में बीटेक प्रथम वर्ष 2024-28 बैच के नव-नामांकित विद्यार्थियों के लिए 3 सप्ताह तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ विवेकानंद सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में रचनात्मक कला और संस्कृति, शारीरिक गतिविधियाँ, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, प्रवीणता विकास, सार्वभौमिक मानवीय मूल्य, प्रख्यात व्यक्तियों के व्याख्यान, और क्षेत्रीय भ्रमण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन और स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और संत विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। यूसेट के निदेशक डॉ. आशीष कुमार साहा ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान की उपलब्धियों का जिक्र किया और यूसेट की आईआईटी धनबाद के अंतर्गत मार्गदर्शन स्कीम में भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस स्कीम से संस्थान को बहुत लाभ मिलेगा और विद्यार्थियों को अपने करियर में उन्नति के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

कुलसचिव और अतिथियों के संबोधन

विभावि के कुलसचिव डॉ. एम. आलम ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा करते हुए बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य की गतिविधियों में विश्वविद्यालय प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा।

विशिष्ट अतिथि और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. मिथलेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से भारतीय ज्ञान परंपरा को आत्मसात करते हुए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि और वित्त सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह ने यूसेट के प्लेसमेंट और शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि यहां के विद्यार्थी आईआईटी और एनआईटी के विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रचित होकर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

शिक्षकों और कार्यक्रम के समन्वयक के विचार

यूसेट के विभिन्न विभागों के शिक्षकों – श्री अरविंद कुमार, श्री रंजीत कुमार, आईटी विभागाध्यक्ष श्री सुमित कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. खेमलाल महतो, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. बुद्धदेव महतो और परीक्षा नियंत्रक श्री निशांत प्रवीर ने भी अपने विचार रखे। इंडक्शन कार्यक्रम के समन्वयक श्री सुमित कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का संचालन अनुराग, खुशी और जाह्नवी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री अरुण कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर श्री ब्रजेश कुमार गुप्ता, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री संतोष प्रसाद, डॉ. सुरेश प्रसाद बर्नवाल, श्री अवधेश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित थे।

इस इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों और संस्कृति से अवगत कराना और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है।

News – Vijay Chaudhary.

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments