23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeSport🥇 राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

🥇 राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

🥇 अंडर 14 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला और बालक वर्ग मुकाबले में लातेहार चैंपियन
🥇 अंडर 17 बालिका वर्ग एवं ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस ने मारी बाजी
🥇 अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल मुकाबले में कोडरमा चैंपियन

राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत आज कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया। अंडर 14 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में गुमला विजेता और साहिबगंज उपविजेता बना। देवघर की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर 14 बालक वर्ग कुश्ती मुकाबले में लातेहार विजेता और लोहरदगा उपविजेता बना।

इस मुकाबले में कोडरमा की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर 17 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम विजयी हुई। इस मुकाबले में साहिबगंज उपविजेता और कोडरमा सेकंड रनरअप बना। अंडर 17 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में भी जेएसएसपीएस ने बाजी मारते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

मुकाबले में गुमला उपविजेता और पश्चिमी सिंघभूम सेकंड रनरअप रहा। अंडर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा विजेता बना, बोकारो उपविजेता और गोड्डा सेकंड रनरअप बना। अंडर 19 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला की टीम विजेता बनी। इस मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम उपविजेता और लोहरदगा सेकंड रनरअप बनी। अंडर 19 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम जीत हासिल करते हुए विजेता बनी। कोडरमा की टीम उपविजेता और गोड्डा की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा की टीम विजेता बनी, धनबाद उपविजेता और जेएसएसपीएस की टीम सेकंड रनरअप बनी।

राज्यस्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव श्री रजनीश कुमार, झारखंड हॉकी के महासचिव श्री विजय शंकर सिंह, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के श्रीमती निशा पन्ना, श्रीमती विद्या कुमारी, श्री चंद्रदेव सिंह, मो मोद्शर खान, श्री शंकर पाल, श्री शशांक भूषण सिंह एवं श्री प्रवीण सिंह, श्री नवीन सिंह, श्री शंभूनाथ समेत अन्य सभी जिलों से आए शारीरिक शिक्षक एवं कुश्ती संघ के सभी तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments