31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिले के नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ियों को बनाया गया स्वीप आइकन,...

गुमला जिले के नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ियों को बनाया गया स्वीप आइकन, उपायुक्त ने स्वागत पत्र एवं शॉल देकर स्वीप आइकॉन को किया सम्मानित

गुमलां : – गुमला जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियों के अंतर्गत तीन प्रमुख खिलाड़ियों को जिला स्वीप आइकन के रूप में नामित किया गया। उपायुक्त गुमला, कर्ण सत्यार्थी ने इन खिलाड़ियों को शॉल और स्वागत पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

1. अशुंता टोप्पो (दिव्यांग स्वीप आइकन) – पैराथ्रो बॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, चैनपुर। उन्हें विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप आइकन बनाया गया है।
2. अनित उरांव – एथलेटिक्स नेशनल मेडलिस्ट, बिशुनपुर। इनकी खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें स्वीप अभियान का हिस्सा बनाया गया।
3. सुरजमुनी कुमारी– अंडर-16 SAFF फुटबॉल सिल्वर मेडलिस्ट। उनकी उपलब्धियां युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में सहायक होंगी।

इन सभी खिलाड़ियों को जिला प्रशासन ने मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप आइकन के रूप में चुना है, ताकि जिले में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी एवं स्वीप नोडल पदाधिकारी मौजूद रहें।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments