23.8 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया,छह स्कूली बच्चे व तीन युवक व...

पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया,छह स्कूली बच्चे व तीन युवक व एक वृद्ध महिला काटा

गुमला :– गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी प्रखंड में एक  लावारिस पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया , लोग घंटों तक दहशत में दिखे। डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह से सीएचसी डुमरी के बीच में सोमवार को एक लावारिस पागल कुत्ते के हमले से छह स्कूली बच्चे व तीन युवक व एक वृद्ध महिला घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूली बच्चे स्कूल से छुटटी होने के बाद सभी बच्चियां अपने घर जा रही थीं।
इसी क्रम में रविंद्र नगर के पास एक पागल कुत्ता एकाएक झाड़ी से अचानक निकल कर आया और उक्त बच्चियों के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें अनुष्का बाड़ा (8), सानवी बखला (5), चेतना उरांव (8), मुस्कान तिर्की (8), अनन्या कुजूर (6), घायल कर दिया. वहीं दीपक उरांव (31) जो टांगरडीह गेहूं लेने गया हुआ था. उसको भी उछल के छाती में काट जिया. जबकि स्कूल से घर जा रहे अंजोर टोप्पो (15) को कमर व बायां हाथ के उंगली में कुत्ता ने काटा है।
उसी समय अस्पताल के सामने मंदीप भगत (23) के होंठ में उछल के काट लिया जो सड़क के किनारे खड़ा था. इसके अलावा शांति उरांव (62), आरती कुमारी (14) भी कुत्ते के हमले में घायल हो गये। पागल कुत्ता किसका था. पता नहीं चला।सभी लोगों को जख्मी कर भाग गया।सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ अलबेल केरकेट्टा की देख रेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद सभी लोगों को छुटी दे दी गयी।

News – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments