गुमला : – आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (ए.आई.एफ.एफ.) द्वारा अंडर 20 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के चयन को लेकर 09 दिसंबर को कर्नाटक के बंगलोर शहर में आयोजित ट्रायल के लिए खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र, गुमला की प्रशिक्षु विकसित बाड़ा को आमन्त्रित किया गया है। चयन हेतु देश भर के 38 खिलाड़ियों को आमन्त्रित किया गया है चयन उपरान्त 10 से 17 दिसंबर तक पुनः राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया जाएगा पुनः भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया