21.1 C
Ranchi
Thursday, May 22, 2025
Advertisement
HomeCrimeगुमला - तीन महिलाओं को मादक (गांजा जैसा ) पदार्थों...

गुमला – तीन महिलाओं को मादक (गांजा जैसा ) पदार्थों की बरामदगी भेजी गई जेल – पुलिस कप्तान गुमला शंभू कुमार सिंह

पुलिस कप्तान गुमला शंभू कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर , बताया की तीन महिलाओं को मादक (गांजा जैसा ) पदार्थों की बरामदगी कर न्यायालय एवं मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं।

गुमला – गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नया समाहरणालय भवन, चांदली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया गया की 4 दिसंबर 2024 को 14:00 बजे अपराह्न में मुझे एक गुप्त सूचना मिली कि सिसई रोड स्थित गांधीनगर के पास कुछ महिलाओं के द्वारा अपने घरों में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है, जिससे नाबालिक बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, उक्त सूचना मिलते ही मैं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, उक्त छापामारी दल में पुअनि क्रमशः मुनेश तिवारी, अमर शुक्ला , हानि हेमा देवी , आरक्षी जगसेनी देवी, आई आर बी आरक्षी अविनाश कुमार पाण्डेय, तथा औरंगजेब खान सभी ने एक साथ छापामारी कर गुमला नगर स्थित सिसई रोड गांधीनगर गुमला निवासी तीन महिलाओं के घरों में छापामारी कर , बीना देवी के बेडरूम से गांजा 7,40 ग्राम एवं गांजा बेचने के लिए तैयार पुड़िया , सुनीता देवी के घर से एक प्लास्टिक में 1, 20 ग्राम गांजा तथा विनीता देवी उर्फ इतवारी देवी के घर से एक सफेद रंग का प्लास्टिक में 430 ग्राम गंज बरामद किया गया , उक्त तीनों महिलाओं से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय एवं मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया है।

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments