12.1 C
Ranchi
Sunday, January 26, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaशटर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण ले...

शटर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण ले उड़े अज्ञात चोर

पुलिस गश्ती दल पर लगा प्रश्न चिन्ह 

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने जल्द ही उक्त अज्ञात चोर गिरोह को गिरफतार कर सलाखों के पीछे भेजने का दिया आश्वासन

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना से मात्र दो सौ: गज दूर स्थित * मां जगदम्बा ज्वेल्स शॉप ( दुकान ) का शटर तोड़कर ले लगभग पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात ले उड़े अज्ञात चोर गिरोह और पुलिस को खबर नहीं , उक्त चोरी की घटना ने पुलिस गश्ती दल पर प्रश्न चिन्ह ?? लगा रहीं हैं, घाघरा के आम नागरिकों का आरोप है कि पुलिस गस्ती दल गाड़ी लगाकर वसूली करने में मशगूल रहतीं हैं, जिससे स्थानीय व्यवसाई और स्थानीय आम नागरिकों में भारी आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त हैं, उक्त ज्वैलर्स दुकान मालिक जितेन्द्र सोनी को उक्त चोरी की सूचना सुबह मकान मालिक ने दिया, उक्त चोरी कि घटना की सूचना मिलने ही , घाघरा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , अपने दलबल के साथ उक्त घाटनास्थल पर पहुंचकर पुछताछ और छानबीन शुरू कर दी हैं , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव भी अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पुछताछ और छानबीन शुरू करते हुयें , उन्होंने बताया की पुलिस को उक्त चोरी से संबंधित पुख्ता सुराग मिली है , जिसके आधार पर उक्त अज्ञात चोरों तक पुलिस जल्द ही पहूंचकर उक्त चोर गिरोह को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएंगे , घाघरावासियों ने एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव से भय मुक्त घाघरा बनाने और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और गश्ती दल बढ़ाने की गुहार लगाई हैं, इसके लिए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने घाघरावासियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments