गुमला जिला अंतर्गत स्थित नेतरहाट में गुटवा टोली में अज्ञात वहां के चपेट में आने से सुनीता देवी की 8 वर्षीय पुत्र विश्वास किसान की मौत हो गई।सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में आज दिन के करीब 11:00 बजे पोस्टमार्टम करा उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया हैं , पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुटी , मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था , इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज अज्ञात वाहन उक्त बच्चे को अपने चपेट में ले लिया , बाद में पुलिस द्वारा उक्त बच्चे को सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया , जिसे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया