गुमला गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में खलियान घेरने को लेकर हुए , विवाद के बाद एक व्यक्ति ने दुसरे व्यक्ति को अपने दांत से कान को काटकर जख्मी कर दिया , जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां जख्मी संजीव सिंह ने बताया है कि उसके गांव के ही लखन सिंह के द्वारा उसके कान को दांत से कटकर जख्मी कर दिया है , बाद में ग्रामीणों के द्वारा गांव में एक बैठक कर आरोपी लखन सिंह को दोषी करार देते हुए 20 , 000 का जुर्माना भरवारा गया।
वही इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिसंबर को धान मिसाइ के लिए खलियान का घेराव संजीव सिंह कर रहा था , जिस पर लखन सिंह ने उसके द्वारा घेराव किये गए , उक्त झाड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया।जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया , और संजीव सिंह को पकड़ कर लखन सिंह ने उसके एक कान को दांत से कटकर जख्मी कर लहूलुहान कर दिया था।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया