रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सोमवार को दिल्ली आवास पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात की और झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने में अल्पसंख्यक विभाग के सहयोग के लिये आभार प्रदर्शित किया।
झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी मांडर विधानसभा में मतदाताओं से शिल्पी तिर्की की जीत के बाद आने का वादा भी किया है। बंधु तिर्की ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी जल्द ही मांडर की जनता से किया वादा निभाने आयेंगे।