रांची : कांग्रेस के छात्र संगठन (एनएसयूआई) के रांची के पूर्व जिला महासचिव अब्दुल रबनावाज के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज में शनिवार को एनएसयूआई का सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों कॉलेज छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ली।
मौके पर डोरंडा कॉलेज नेता विश्वजीत, अमन राज, अफताब आलम, बीरेन्द्र रंजन, डेनियल ,प्रीति कुमारी, इक़बाल, ख़ुशी प्रिया, रोबिन, आर्यन कुमार, आरिफ, निश्चल कुमार, वसीफ़ गुलशाद, हर्ष, शंकर व अन्य लोग उपस्थित थे.