गुमला – वित्तीय सेवायें विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित बीमा संतृप्तता अभियान तहत आज डुमरी प्रखंड के अकाशी पंचायत के सिरसी ग्राम में जन सुरक्षा अभियान तहत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना हेतु कैंप किया गया जिसमे PMJJBY=14, PMSBY= 17 लोगो को आच्छादित किया गया और साथ ही साथ 5 समूहों का प्रथम बैंक ऋण दस्तावेज़ तैयार किया गया।
इस कैम्प में जिला से LDM पवन कुमार JSLPS से DM-FI संदीप कुमार, प्रखंड से BPM, iPRP, FLCRP, बैंक सखी और 46 ग्रामवासी की उपस्थिति हुई।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया