26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaनिर्जन घने जंगल के पहाड़ के चोटी पर स्थित एक पेड़ में...

निर्जन घने जंगल के पहाड़ के चोटी पर स्थित एक पेड़ में रस्सी के सहारे एक व्यक्ति का झुलता एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या किया था, या उसकी हत्या की गई हैं

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के चामा पहाड़ के घने जंगल, और निर्जन स्थान पर स्थित चामा पहाड़ जंगल के चोटी पर एक पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे पर लटका हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव झुलता हुआ, घाघरा थाना पुलिस ने बरामद किया गया हैं.
उक्त घटना के संबंध में बताया जाता हैं की कुछ गांव के ग्रामीण युवक , चामा जंगल में बेर खाने और घुमने के उद्देश्य से चामा जंगल के तरफ निकले थे , इसी क्रम में उक्त जंगल में उन्हें कुछ अजीब तरह का दुर्गन्ध आने लगा , तब उक्त दिसा के तरफ बढ़ने पर पहाड़ के चोटी में स्थित एक पेड़ में रस्सी के सहारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटक रहा था , यह देख उक्त सभी युवकों का होश उड़ गया , तब उन्होंने उक्त घटना की सूचना अपने गांव के ग्रामीणों सहित घाघरा थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर संध्या में उक्त शव को उक्त पेड़ से उतारकर , अपने कब्जे में लेकर उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचानीं कराने हेतु किसी कोशिश की गई परन्तु सफलता नहीं मिली , तब पुछताछ करते और छानवीन शुरू करते हुए, उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेजवाया और उक्त शव की पहचानीं हेतु पोस्टमार्टम हाउस के शवशीतगृह में 72 घन्टें तक रखा जायेंगा और पहचानीं नहीं होने पर 72 घन्टें बाद उक्त शव का पोस्टमार्टम कराकर अन्तिम संस्कार करवाया जायेंगा , घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि उक्त शव को देखने से प्रतीत होता है कि उक्त शव लगभग चार-पांच दिनों का हो सकता है , फलस्वरुप उक्त शव से दुर्गंध भी आ रहा है, अभी यह कहना संभव नहीं होगा कि उक्त मृतक व्यक्ति खुद खुदकुशी किया है , या उक्त व्यक्ति की हत्या कर आत्महत्या की रूप दिया गया है , किस रहस्य से पर्दा तभी उठेगा , जब उक्त शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेंगा।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments