गुमला जिला में साइबर अपराध कर्मियों द्वारा लगातार भोले भाले लोगों से ओटीपी भेज कर बैंक खाते से पैसे उड़ा ले रहे हैं.
इसी तरह की एक घटना गुमला सदर थाना स्थित कुलाबीरा ग्राम निवासी मुंशी साहू के मोबाइल से साइबर अपराध कर्मियों द्वारा चार बार में 28 ,000 रुपया उड़ा लिया गया , बताया जाता है कि शुक्रवार के संध्या में मुंशी साहू के मोबाइल पर एक अननोन कॉल आया उस वक्त मुंशी साहू का मोबाइल उसके पुत्र जो गुमला नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छठे क्लास का विद्यार्थी है, उसके पास था , जिसे साइबर अपराधियों ने बातों में उलझा कर उसे बताया कि तुम्हारे पिताजी का नौकरी लगने वाला है, इसलिए जो मोबाइल पर भेजा जा रहा है उस पर , क्लिक करो और जो मैसेज भेजा गया है , उसके बारे में जानकारी देना है , उक्त छात्रा द्वारा उनके बातों पर आकर उक्त मैसेज पर क्लिक किया तो एक ओटीपी आया और उसका मोबाइल हैंग कर गया और नेटवर्क भी गायब हो गया और जब शनिवार को मोबाइल में नेटवर्क आया तो उसके पिताजी मुंशी साहू के ओवरसीज बैंक खाते से चार बार में कुल 28 , 000 रुपया साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया था, बाद में मुंशी साहू द्वारा उक्त बैंक और गुमला सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर उक्त साइबर अपराध कर्मियों द्वारा उड़ाए गए 28000 रुपए की रिकवरी करने की गुहार लगाई गई है , उक्त आवेदक के आधार पर गुमला सदर थाना पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया