12.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमहिला चोर गिरोह ने पीड़ित महिला का मोबाइल चोरी कर हुईं फरार

महिला चोर गिरोह ने पीड़ित महिला का मोबाइल चोरी कर हुईं फरार

अंतर राज्यीय महिला चोर गिरोह ने दिया मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम

पीड़ित महिला ने गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने मोबाइल वापसी की लगाई गुहार

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार मंगलवार और शनिवार के दिन छत्तीसगढ़ी महिला चोर गिरोह आतंक, रहे सावधान , बताया जाता है कि उक्त महिला चोर गिरोह में आधा दर्जन महिलाओं और कुछ बच्चे भी शामिल रहते हैं , जिनके आतंक से उक्त बाजारों में लापरवाह महिला और पुरुषों के पर्स और झोला में रखें मोबाइल और रूपया , एकाएक आंख बंद और डब्बा गोल कर देने वाली उक्त महिलाओं और बच्चों द्वारा चोरी किया गया, मोबाइल और रूपया चोरी करने के बाद , अपने ही गिरोह से संबंधित एक – दूसरे सदस्यों को उक्त चोरी का माल अपने ही चोर गिरोह के ‌ महिलाओं और बच्चों को देकर उक्त घटनास्थल से फरार कर देते हैं और मोबाइल और रूपया गायब हो जाते हैं और उक्त चोर गिरोह के पकड़े जाने के बावजूद भी , उक्त चोरी का , मोबाइल और रूपया उक्त पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद नहीं हो पाता हैं, फलस्वरूप उन्हें पकड़े जाने पर भी अंततः उन्हें छोडना पड़ता है , क्योंकि उनके साथ छोटे – छोट शातिर बच्चे साथ में होते हैं , जो जोर जोर से रोना धोना शुरू कर देते हैं और पुलिस को भी अंततः उन्हें छोडना पड़ता हैं, इसी तरह की एक घटना अगले बाजार के दिन हुआ हैं , गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित चेटर टुकु टोली निवासी एक पीड़ित महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई हुई थी , इसी क्रम में उक्त महिला अपने हांथ का मोबाइल , अपने बड़े पर्स में रखकर सब्जी खरीदने लगी , इसी क्रम में एक और महिला उसके बगल में आई और उससे सटकर टमाटर खरीदने के बहाने उक्त महिला के पर्स से मोबाइल निकालकर चंपत हो गई और जब पीड़ित महिला अपने पति से मोबाइल में बात करना चाही तो उसका मोबाइल गायब था , तब वह बगल वाली महिला को खोजने लगी , तो वह गायब हो चुकी थी, तब बाजार में उपस्थित लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी चोर महिला गिरोह की आप शिकार हो चुकी है , उक्त चोर महिला गिरोह में बच्चे भी शामिल रहते हैं अब आप लाख खोजिए आपको ना उक्त महिला मिलेगी और ना ही आपको आपका मोबाइल मिलेगा , अन्त में उक्त पीड़ित महिला गुमला सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया और अपने मोबाइल को खोजने की गुहार लगाई है, उक्त पीड़ित महिला अपना नाम नहीं छापने का अनुरोध किया है।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments