गुमला पुलिस ने आंजन रोड दुर्गा मंदिर टोटो ग्राम निवासी मसाला व्यवसाय के घर में हुई लूटपाट का उद्वेदन करते हुए , एक देसी कट्टा , एक गोली, चांदी के जेवरात, ₹10,000 हजार रुपये नगद , एक मोटरसाइकिल , तो मोबाइल सहित तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुयें गुमला जेल भेज दिया हैं ।
गुमला – गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुमला सदर थाना स्थित आंजन रोड दुर्गा मंदिर टोटो ग्राम निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के घर में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 लूट कांड का उद्वेदन करते हुए बताया कि ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा उनके घर में हुए लूटपाट की घटना के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी , जिसपर गुमला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुयें, एक छापामारी दल का गठन किया गया और पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह एवं टेक्निकल सेल के उमेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में उक्त छापामारी दल ने अनुसंधान के क्रम में, टेक्निकल इन्पुट के सहयोग से उक्त छापामारी दल ने देवरस नगर टोटो निवासी रिजवान आलम को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदही पर सिसई थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप उरांव एवं चामा उरांव को विधिवत गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से,एक देसी कट्टा,एक गोली, ₹10 ,000 ( दस हजार ) नगद राशि, तीन जोड़ा पायल, तीन जोड़ा बिछिया , एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामदगी कर उक्त आरोपियों को आवश्यक पुछताछ और छानबीन करने के लिए गुमला सदर थाना लाया गया जहां उक्त अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपने – अपने अपराध स्वीकार करते हुए , बताया कि हम चार लोग दीवार फांदकर उक्त घर के अंदर प्रवेश किये और उक्त लूटपाट की घटना को अंजाम दिये , जबकि अन्य तीन सहयोगी उक्त घर के बाहर रहकर निगरानी कर रहे थे
मास्टरमाइंड गुंदर उरांव सहित 4 अन्य लोग अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं , जिन्हें पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज देगी , उक्त घटना के संबंध में बताया जाता है कि 12 दिसंबर 2024 के रात्रि में आंजन रोड , दुर्गा मंदिर टोटो ग्राम निवासी मसाला व्यवसाय ओम प्रकाश गुप्ता जब अपने में नहीं थे, उस वक्त उक्त घर में दीवार फांदकर चार हथियारबंद नकाबपोश अपराधी उक्त घर में प्रवेश कर गए और घर में उपस्थित मात्र दो महिलाओं और दो बच्चों पर हथियार का भय दिखाकर पूछने लगे की घर में कहां कहां रुपया और सोने चांदी के जेवरात है और इसी क्रम में उक्त अपराधियों ने गोदरेज अलमारी का लॉकर , बक्सा आदि को तोड़कर लगभग ₹ 7,00000 ( सात लाख रुपये ) नगद और लगभग सात – आठ लाख रुपये के जेवरात लूटपाट कर और हल्ला कर रहे महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट कर और पुण: दीवार फांदकर कर उक्त घर से भागने में सफल रहे , बाद में उक्त घटना के विरुद्ध में मसाला व्यवसाय ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया