गुमला – गुमला जिला में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2024 को आजन धाम में होने वाले महोत्सव एक शाम-आंजन धाम जय श्री राम – जय हनुमान कार्यक्रम को सफलता-भव्य रूप से करने के लिए आज दिनांक 24-12- 24 को आजन धाम में कार्यक्रम के पदाधिकारियों,आंजन धाम से जुड़े श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में ज्योतिषविद पंडित दिवाकर पाठक ने कहा आंजन धाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जाने वाला कार्यक्रम एक शाम आंजन धाम महोत्सव इस वर्ष भी ऐतिहासिक होगा।
तीन दिवसीय महोत्सव में 12 जनवरी प्रातः 8:00 बजे 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन होगा।
काशी के विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक,अंजनी माता का भव्य श्रृंगार,सुंदरकांड का पाठ सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ,भव्यपूजन महाभंडारा का आयोजन है।
जहां दूसरे राज्य के व पूरे क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।
बैठक में पदाधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिय आवश्यक जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में पंडित दिवाकर पाठक,मुकेश सिंह, पप्पू, अरविंद मिश्रा,नंदकिशोर सिंह, रिपुसूदन साहू,कुमार विजय भगत,वीरेंद्र तिवारी उदयचंद्र मुखर्जी,शिशिर गुप्ता,अभय कुमार महतो,मनीष राजगढ़िया, अनमोल कुमार लाल,अमन आनंद, छोटेलाल उरांव भगत, सनोज वर्मा ,विवेक कुमार पाठक, चंदन गोयल, अवधेश प्रसाद सिंह ,सचिन कुमार साहू, सुधाकर इंदवार, राजाराम साहू दिनेश साहू, विनोद साहू ,अनंत नाग,हरि बैठा, ओम प्रकाश साहू, बजरंग गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह,जीत वाहन बढ़ाइक,चडरा भगत, राजेश चीक बड़ाइक,सुशील तिवारी, रामकुमार महतो, अमित कुमार महतो, राजेश प्रसाद ,जागेश्वर साहू, परमेश्वर सिंह ,मुनेश्वर साहू,विपिन कुमार सिंह, कुमार विजय भगत, अमर गोस्वामी उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया