गुमला – गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित टोटो पेट्रोल पंप के समक्ष मंगलवार के संध्या में एक अज्ञात वाहन और बाइक की सीधी जोरदार टक्कर होने से सिविल कोर्ट गुमला के सुरक्षा गार्ड एवं सोसो मोड़ गुमला निवासी अजीत कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पुछताछ और छानबीन करते हुयें , अजीत कुमार को 108 एंबुलेंस के सहयोग से गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , बाद में उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और उक्त को शव शीतगृह में रखवाया गया और आज बुधवार को उक्त शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया, उक्त दु:खुद घटना से पुलिस विभाग में मातम का माहौल व्याप्त हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया