गुमला गुमला सदर थाना अंतर्गत स्थित कोरम्बी ग्राम में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है, जमीन विवाद या अंधविश्वास में आकर एक बुजुर्ग को टांगी से कटकर , अंतिम संस्कार हो रहे चिता पर काट कर डाल दिया गया , गुमला पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि 26 दिसंबर 2024 को लगभग 10:00 बजे गुमला थाना अंतर्गत कोरम्बी ग्राम में 25 दिसंबर 2024 बड़ा पर्व के दिन उक्त गांव की मंगरी देवी ( पति- चीमा उरांव ) की मृत्यु कुआं में गिरने से हो गई थी, और उसका अंतिम संस्कार उक्त गांव के पास ही डोंगरी इंदिरा के पास किया जा रहा था, इसी क्रम में 60 वर्षीय वृद्ध बुद्धेश्वर उरांव को झाड़ी उरांव और झड़ी उरांव और उसका बेटा कर्मपाल उरांव भी उक्त स्थान पर उपस्थित था , जहां पर मंगरी देवी का अंतिम संस्कार चल रहा था , इसी बीच अचानक झड़ी उरांव और कर्मपाल उरांव के द्वारा बुद्धेश्वर उरांव को तंगी से कटकर , मंगरी देवी के अंतिम संस्कार के जलते चिता की आग में डाल कर जला दिया गया , उक्त घटना का मुख्य कारण प्रथम दृश्य पूर्व से दोनों के बीच जमीन विवाद का होना बताया जा रहा है , इस सूचना मिलते ही गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , झडी उरांव ( पिता स्वर्गीय डेरा उरांव ) को गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ करने के लिए गुमला थाना लाया गया है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया