26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया:ईवीएम वेयर हाउस का उपायुक्त ने...

ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया:ईवीएम वेयर हाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

गुमला :  – गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी  ने शुक्रवार को ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया। साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमरों, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इसे निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है समय-समय पर उसकी रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments