23.1 C
Ranchi
Saturday, December 28, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपरमवीर अल्बर्ट एक्का का जन्मस्थली जारी प्रखंड में हुआ जन शिकायत...

परमवीर अल्बर्ट एक्का का जन्मस्थली जारी प्रखंड में हुआ जन शिकायत शिविर का आयोजन: लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का मिला लाभ

गुमला : – गुमला जिले के जारी प्रखंड में आज लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। इस अवसर पर गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद किया। शिविर में पहुंच कर उपायुक्त ने एक एक स्टॉल्स का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभ प्रदान किया। शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, एवं उद्योग विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आज प्राप्त सभी शिकायतों और आवेदनों का निस्तारण शीघ्र किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान नागरिकों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया जांच को विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने और रोजगार को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर उन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इन भवनों का शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने जारी ग्राम में स्थित परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम से जारी प्रखंड के सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए और उन्हें योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार की सहायता प्राप्त हुई।इस दौरान 60 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया, वहीं एक PVTG नागरिक के बीच  ट्रैक्टर का वितरण किया गया। इसके  अतिरिक्त अन्य कई योजनाओं से लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर, DCLR गुमला, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments