12.9 C
Ranchi
Thursday, January 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, मिनहाजुल हक और विकास डोदराजका ने...

बाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, मिनहाजुल हक और विकास डोदराजका ने किया संप्रेक्षण गृह सुधार गृह, बालिका गृह, रागी प्रसंसकरण यूनिट गुमला

बच्चों को हर परिस्थिति में मिले अधिकार दिया पदाधिकारी को निर्देश

गुमला – झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, मिनहाजुल हक,विकास डोदराजका ने गुमला जिला के दो दिवसीय दौरा में आज संप्रेक्षण गृह गुमला,बाल गृह बालिका सिलम गुमला और रागी प्रसकरण इकाई करौन्दी का निरिक्षण किया। सर्वप्रथम संप्रेक्षण गृह का निरिक्षण में समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कृपा मिंज, अधीक्षक अविनाश कु गिरी साथ गृह के सभी कर्मी उपस्थित थे।
आयोग के सदस्य ने समस्याओ पर ध्यान आकृष्ट कर निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात् बालिका गृह का निरिक्षण किया, सदस्य रूचि कुजूर ने बालिका गृह के बच्चियों से बातचीत कर उनके समस्याओं से अवगत हुए साथ में समस्या को निराकरण हेतु पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया।
बालिका गृह के बाद रागी प्रसंसकरण यूनिट का भ्रमण किया, जे एस एल पी एस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र जरीका ने माडुवा से बिभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने विधि को दिखाया सदस्यों ने इस कार्य की प्रशंसा किया कहा कि झारखण्ड के प्रमुख अनाज माडुवा से लड्डू, कुकीज, चिप्स, आटा इत्यादि का उत्पादन कर रोजगार का सृजन किया जा सकता पलायन, बाल तस्करी समस्या को कम किया जा सकता।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments