गुमला – गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया की 31दिसम्बर 2024 को 10.45 बजे एक गुप्त सूचना मिली की बड़गांव की तरफ से एक ऑल्टो कार में एक व्यक्ति प्रतिबंध नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री करने के उद्देश्य प्रतिबंध नशीली पदार्थ लेकर मुर्गू ग्राम से होते हुए गुमला की तरफ जाने वाला है , उक्त गुप्त सूचना की सन्हा दर्ज करते हुए उक्त गुप्त सूचना की सत्यापन और कार्रवाई हेतु एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में सिसई पुअनि सह थाना प्रभारी संतोष कुमार , पुअनि अजय कुमार और सशस्त्र बल के जवानों के सहयोग से उक्त बताए हुए गुप्त स्थान के रास्ते पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , इसी क्रम में लगभग 12 बजे दिन में एक ऑल्टो एल .एक्स . कार सिल्वर कलर नम्बर ओ.आर.14 एल . 0822, से OnerExcough 100ml total 228 बोतल एवं हल्दी पीला रंग का झोला में winspasrmoFortecapsun 10 total 2,016 पीस capsules एवं Nitrosun10 total 100 Tablets पाया गया , पकड़े गए कर चालक नाम पता पूछने पर उसने बताया कि सिसई थाना स्थित बसिया रोड शीशे निवासी 27 वर्षीय दिलशाद आलम ( पिता – नेसार आलम ) बताया बाद में उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर सिसई थाना लाया गया जहां उक्त जब दवाइयां की जांच औषधि निरीक्षक पूनम तिर्की के द्वारा उक्त जप्त दवाइयां का जांच किया गया और जब की सूची बनाकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए, विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते गुमला जिले भेज दिया गया हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया