गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बिशुनपुर. गुरदरी थाना क्षेत्र चौरापाठ निवासी नीरज मुंडा (20) की मौत बुधवार संदेहास्प्रद स्थिति में हो गई है. मृतक के पिता बिपिन मुंडा हत्या के आशंका जताते हुए गुरदरी पुलिस को बताया कि नीरज मुंडा एक जनवरी को छातासरई गांव गया था , जहां कुछ युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और वह गिरकर बेहोश हो गया था. मामले की जानकारी हुई तो हम लोग उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर ला रहे थे , इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर गुरदरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त घाटनास्थल पर पहुंचकर उक्त शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, गुरदरी पुलिस के अनुसार उक्त तमाम बिंदुओं पर गहराई से पूछताछ और छानबीन की जा रही है , और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही यह बात स्पष्ट हो सकेगा कि युवक का मौत गिरने से हुआ है , या फिर किसी ने उसके साथ मारा-पीट किया है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया