9.1 C
Ranchi
Wednesday, January 8, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला: सखुआ लकड़ी तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, एक लाख की...

गुमला: सखुआ लकड़ी तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, एक लाख की चिरान बरामद

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पालकोट प्रखंड के सुदूर पंचायत बिलिंगबिरा के केरा टोली गोईनधारा गांव के जंगल में अवैध रूप से सखुआ लकडी़ तस्करी करने वाले दो लोगो को वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार कर जेल भेज दिये. जिसमें केरा टोली गोईन धारा गांव के बिष्णु किसान व उसी गांव के दिलू खडि़या को वन विभाग के अधिकारी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस संर्दभ में वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि केरा टोली गांव के गोईनधारा गांव के जंगल में दोनो अभियुक्तों के द्वारा अवैध रूप से सखुआ लकडी़ काटकर बेचने के फिराक में थे.तभी गुप्त सुचना मिलने पर हम पालकोट वन विभाग के कर्मचारी के साथ 151 चिरावन का पटरा जिसका बाजार में कीमत एक लाख रुपये का है. उनके घर व जंगल से गिरफ्तार करते हुए दोनो अभियुक्तों जेल भेज दिया गया और लकडी़ को वन विभाग पालकोट में रख लिया गया है।

अभियान में वन पाल कृष्णा महतो, वनरक्षी संदीप कुमार, गोकूल कुमार महतो, तुर्जन मुंडा, किष्टो कर्मकार, लौया खडि़या, तारक ठाकुर, रिझू साहू, अमृत केरकेट्टा, राधेश्याम साहू, गंदूर प्रसाद सिंह, जगमोहन महतो, मनोज लोहरा, संजय खाखा, लक्ष्मण साहू, जय प्रकाश मुंडा, ललीत तिर्की, सुभाष उरांव, प्रभात कुमार प्रजापति, दीपक सिंह, अमित लोहरा आदि वन विभाग के लोग शामिल हैं.

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments