गुमला : – गुमला जिला प्रशासन गुमला द्वारा छात्राओं के शैक्षणिक विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा इस भ्रमण की योजना तैयार कर उपायुक्त की सहमति से नवरत्नगढ़ के ऐतिहासिक किला, जोहार रागी प्रोसेसिंग यूनिट, गुमला पॉलिटेक्निक और जिला विज्ञान केंद्र को भ्रमण स्थलों के रूप में चयनित किया गया।
चयन प्रक्रिया और प्राथमिकता
प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से 40 छात्राओं का चयन उनकी उपस्थिति और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चयन में बोर्ड की छात्राओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं को शामिल किया गया और विशेष रूप से आदिम जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को प्राथमिकता दी गई।
भ्रमण स्थलों का अनुभव
आज गुमला और पालकोट की 40-40 छात्राओं ने इन शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण किया। नवरत्नगढ़ सिसई के ऐतिहासिक किले पर शिक्षिकाओं ने छात्राओं को इसके गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी।
रागी प्रोसेसिंग यूनिट में जयसिंह बारला ने रागी के महत्व और इसकी प्रोसेसिंग प्रक्रिया की जानकारी साझा की। गुमला पॉलिटेक्निक में प्राचार्य डॉ. शीबा नारायण साहू और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, अजीत कुमार शुक्ल, राकेश कुमार, और बुबई पॉल शुक्ला ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व और संस्थान की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
जिला विज्ञान केंद्र में अंकिता विनायक और काजल कुमारी ने छात्राओं को विज्ञान के रोचक पहलुओं से अवगत कराया, जिसमें रोबोटिक्स, ड्रोन, और विज्ञान प्रदर्शन शामिल थे।
छात्राओं की प्रतिक्रिया
इस अवसर पर छात्राएं अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। उन्होंने गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए नववर्ष का तोहफा है। छात्राओं ने कहा कि इस भ्रमण से मिली जानकारी उनके भविष्य को दिशा देने में सहायक होगी।
सफल आयोजन का समन्वय
इस आयोजन की देखरेख जिला परियोजना कार्यालय से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शुभकामना प्रसाद और फील्ड मैनेजर रामचंद्र सिंह ने की। जिला प्रशासन के प्रयास से यह शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया