11.1 C
Ranchi
Saturday, January 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaखोरा ग्राम के ईंट भट्ठे से 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ...

खोरा ग्राम के ईंट भट्ठे से 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ , दो धंधे बाज गिरफ्तार , न्यायालय में प्रस्तुत कर भेजा गया गुमला जेल

गुमला – गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह द्वारा गुमला जिले में  प्रतिबंधित मादक पदार्थों , नशीली दवाओं के अवैध व्यापारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलायें जाने और उक्त प्रतिबंधित अवैध व्यापारियों के विरुद्ध नकेल कसने से , उक्त अवैध मादक पदार्थ व्यापारियों के बीच हड़कंप मचीं हुईं हैं , फिर भी पुलिस  से  बच बचाकर और आबादी वाले क्षेत्र से दूर निर्जन स्थानों पर उक्त अवैध मादक पदार्थ के काले धंधे का व्यापार चलाया जा रहा हैं, परन्तु पुलिस प्रशासन  की मुखबिरी नेटवर्क तगड़ा होने की वजह से उक्त मादक पदार्थ व्यापारी पकड़े भी जा रहें हैं, गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली की खोरा ग्राम स्थित एक बंद पड़े ईंट  भट्ठे में  ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है , यह सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुयें,एक छापामारी दल का गठन करते हुए
गुप्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक करवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव को अवश्य दिशा निर्देश दिए, इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बुधवार को बताया की गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित खोरा ग्राम में , उक्त गठित छापामारी दल ने उक्त गुप्त सूचनाओं के आधार पर उक्त स्थान पर छापामारी करते हुयें , और घटनास्थल  खोरा ग्राम के बंद पड़े, ईंट भट्ठे से खोरा ग्राम निवासी संतोष सिंह उर्फ गुड्डू तथा सूरज सिंह को उक्त घटनास्थल पर रंगेहाथ दबोच लिया और दोनों ब्राउन शुगर विक्रेताओं के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर , एक लाइटर और इलेक्ट्रॉनिक माप तौल मशीन बरामद किया गया , 19 ग्राम ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य 90,000 हजार रुपया बताया जा रहा है , उक्त दोनों ब्राउन शुगर विक्रेताओं को गुमला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर गुमला थाना लाया गया , जहां उक्त दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ के क्रम में अपने अपने अपराध स्वीकार करते हुयें,  बताया की 19 ग्राम ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य लगभग 90 ,000 ( नब्बे हजार ) रुपया होगा, उन्होंने ब्राउन शुगर कहां से लाये, किसके पास से लायें , और कितने में बेचा करते थे, आदि गुप्त जानकारियां भी गुमला सदर थाना पुलिस के समक्ष बयां की , बाद में गुमला सदर थाना पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया है,  जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध अवैध ब्राउन शुगर की  बिक्री से नाबालिक बच्चे बच्चियों , युवक  युवतियों, छात्र-छात्राओं के माता-पिता , परिवार,  परिजनों, अभिभावकों और शिक्षक शिक्षकों सहित जनप्रतिनिधियों  में चिंता और बेचैन दोनों बढ़ा दी हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments