गुमला जिला अंतर्गत स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड अंतर्गत जरडा पंचायत के जरडा मरियम टोली में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक उत्सव पर कलश यात्रा सम्पन्न हुई कलश यात्रा लावा नदी से पण्डित नन्दकिशोर नन्द के मन्त्रोच्चारण से शुभारंभ किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिप सदस्य दिलीप बड़ाईक ने कहा कि हम सभी हिंदू भाइयों को मठ मंदिर, दीप जलाएं एवं हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड एवं आरती का कार्यक्रम आदि सभी हिंदू सनातन भाइयों को करना चाहिए।कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के सदस्यो का अहम योगदान रहा।मौके पर भिखेश्वर नागमणि, सकलदीपनाथ शाहदेव,धनी बैगा,सिकन्द्र नायक,चौठन नायक,रामबिलास नायक,जाखू नायक,काजल कुमारी, संजित नायक आदि उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया