गुमला: उड़ीसा पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय लूट कांड का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उड़ीसा के कालाहांडी जिले में स्थित धर्मगढ़ क्षेत्र के एक देशी शराब भट्टी में करोड़ों रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 करोड़ 51 लाख रुपये नकद और हथियार बरामद किए हैं।
लूट के बाद बोलेरो से हुई थी फरारी
लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने शराब भट्टी के कर्मचारियों और ग्राहकों से करोड़ों रुपये लूटे और बोलेरो गाड़ी (JH 10 AP 4817) से फरार हो गए। इस वाहन को सुखदेव गोप चला रहा था। घटना के बाद उड़ीसा पुलिस ने तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर झारखंड के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
रांची पुलिस के सहयोग से हुई बड़ी गिरफ्तारी
लूट कांड में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए उड़ीसा पुलिस झारखंड की राजधानी रांची पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जेशाद खान, शमीम अंसारी, पिंटू उर्फ अलीम, अनुज कुमार और समीर अंसारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान 3 करोड़ 51 लाख रुपये और हथियार बरामद किए गए।
भरनो से पकड़ा गया एक और आरोपी
इसी क्रम में गुमला जिले के भरनो थाना पुलिस के सहयोग से चतरगढ़ी ग्राम निवासी वासुदेव गोप को गिरफ्तार किया गया। वासुदेव गोप लूट के दौरान इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी को चला रहा था। पुलिस ने उसे 27.5 लाख रुपये नकद और बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर उड़ीसा ले गई।
पुलिस की जांच जारी
उड़ीसा पुलिस अभी भी इस लूट कांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों में भी फैले हो सकते हैं। पुलिस जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी कर सकती है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया