गुमला : – गुमला परियोजना निदेशक ITDA रीना हांसदा की अध्यक्षता में आज जिला प्रशासन की ओर से CSR (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) मामलों और जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन क्षेत्रों में हिंडाल्को द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
परियोजना निदेशक ने विद्यालय मरम्मत, जल मीनार निर्माण, जर्जर भवनों की मरम्मत सहित अन्य CSR मद से किए जा रहे कार्यों का बिंदुवार मूल्यांकन किया। उन्होंने माइनिंग क्षेत्रों में पेयजल सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनकी तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जरूरतमंद क्षेत्रों में डीप बोरिंग कराने और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की बात कही।
जिला उद्योग विभाग की समीक्षा:
उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। PMFME योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकतम युवाओं को रोजगार से जोड़ने और तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला उद्यमी समन्वयक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अंचल अधिकारी (घाघरा व विशुनपुर), हिंडाल्को के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया