18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला भारतीय जनता पार्टी, ने निकाला विजय जुलूस और खूब...

गुमला जिला भारतीय जनता पार्टी, ने निकाला विजय जुलूस और खूब फूटे पटाखे और बांटीं मिठाइयां

गुमला :- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 27 सालों के बाद प्रचंड जीत पर भाजपा गुमला जिला द्वारा टावर चौक में जीत की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया , और सबको के बीच जीत का लड्डु बांटे गये , साथ ही साथ जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे।
इस अवसर पर पूर्व  जिला अध्यक्ष अनुप चंद्र अधिकारी ने कहा 27 सालों के बाद दिल्ली में कमल खिला है, यह मोदी जी की गारंटी है। भाजपा मोदी – योगी जी का जलवा दिल्ली में भी काबिज हो गया, आम आदमी पार्टी का चरित्र बेनकाब हो गया। कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई।  उन्होंने कहा दिल्ली की सरकार के सभी मंत्री आकंठ  भ्रष्टाचार में डूबी थी।
आने वाला चुनाव में बिहार, उत्तर प्रदेश में भाजपा  ही जीत दोहराएगी।
नेता दामोदर कसेरा ने कहा की दिल्ली की जनता आतंक के साये में जी रही थी, दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर भरोसा किया है। बीजेपी दिल्ली में अधूरे कामों को जनता की  आकांक्षा को पूरा करेगी।
इस अवसर पर महामंत्री यशवंत सिंह, राम अवतार भगत,भूपन साहू,सविंदर सिंह, सत्यनारायण पटेल,सागर उरांव निर्मल गोयल,दामोदर कसेरा,चेम्बर अध्यक्ष राजेश सिंह, अरविंद मिश्रा रविंद्र सिन्हा, अजय सिंह राणा, शकुंतला उरांव, पायल तिवारी, सुषमा गुप्ता,संदीप प्रसाद, विकास सिंह  बाल्केश्वर सिंह ,राजकुमार दीनबंधु ,गोपाल निधि, श्याम गुप्ता, मंगल सिंह भोक्ता,संजय साहु,रीता देवी,खुशमन नायक,कौशलेंद्र जमुआर हरिहर कुमार,मुरारी सिंह व ढेर सारे भाजपाई उपस्थित थे ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments