27.3 C
Ranchi
Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला: भरनो में मिर्गी मरीजों के लिए मुफ्त जांच एवं उपचार शिविर...

गुमला: भरनो में मिर्गी मरीजों के लिए मुफ्त जांच एवं उपचार शिविर आयोजित

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो, स्वास्थ्य विभाग भरनो, और गुमला प्रसाशन के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भरनो में बुधवार को मिर्गी का मुफ्त उपचार और जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर गुमला जिले के घाघरा , बिशुनपुर, भरनो, सिसई , कामडारा, और बसिया के 127 मिर्गी के मरीजों का दिल्ली एम्स के डॉक्टर ममता भूषण सिंह द्वारा जांच कर उपचार किया गया। और मुफ्त दवाएं दी गई। साथ ही शिविर में आये सैकड़ों लोगों को डॉ हेमंत तिवारी और डॉ मयंक शर्मा द्वारा मिर्गी रोगियों को कई आवश्यक जानकारी देते हुए कहा जो रोग से ग्रसित हैं, वे संतुलित आहार लेने की सलाह दी। और कहा वैसा आहार न लें जिसे वजन बढ़ने लगे वजन बढ़ने से मरीजों को काफी परेसानी होगी। दोनों डॉक्टरों द्वारा सभी मरीजों को कई तरह लाभकारी सलाह दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा प्रभारी जाहिद अख्तर, डॉ सीमा प्रकाश, डॉ शारिब अहमद, डॉ आशुतोष, मनीता कुमारी, रविन्द्र कुमार, विजय नायक, सुमन कुल्लू, सुजीत कुमार समेत भरनो के सभी एनएम, सहिया, और स्वस्थ्य कर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments