गुमला : – गुमला उप विकास आयुक्त, दिलेश्वर महत्तो द्वारा घाघरा प्रखंड के बदरी पंचायत में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (अबुआ आवास योजना), मनरेगा, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना तथा आम बागवानी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने लाभुकों से बातचीत कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया