गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के पुअनि थाना प्रभारी अरुण कुमार को एक गुप्त सूचना मिली की घाघरा थाना स्थित मसरिया डैम हनुमान मंदिर के समक्ष दो व्यक्ति आज मसरीया डैम के समक्ष हथियार देखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले हैं और अभी उक्त दोनों व्यक्ति उक्त स्थान पर बैठकर मुर्गा दारू का पार्टी मना रहे हैं , उक्त सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें छापामारी दल का गठन करते हुए और घाघरा थाना में एक सन्हा दर्ज कर , अपने साथ हवलदार हरिश्चंद्र दास तथा आरक्षी विनोद टेटे एवं सुजीत कुमार यादव को अपने साथ लेकर उक्त गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उक्त घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उक्त स्थान पर दो व्यक्ति बैठे हुए हैं और कुछ खा पी रहे हैं, इसी क्रम में पुलिस को देखते ही उक्त दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस जवानों ने खदेडकर पकड़ लिया, और पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि हम लोग घाघरा थाना स्थित हालमती ग्राम निवासी 28 वर्षीय विनोद उरांव तथा 33 वर्षीय उदय उरांव ( पिता – मौगला उरांव ) बताया , तलाशी लेने पर उनके पास से एक स्टील जैसा धातु का बना एक देसी कट्टा और पेट के पैकेट से 9 एम. एम. जिंदा गोली बरामद हुआ, बाद में उन्हें घाघरा थाना लाकर आवश्यक पूछताछ कर और बरामद सामानों का जप्ती सूची बनाकर विधिवत गिरफ्तार करते हुए और न्यायलय में प्रस्तुत करते हुए, गुमला जेल भेज दिया गया हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया