20.1 C
Ranchi
Sunday, May 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaतेलंगाना टनल हादसे में फंसे गुमला जिले के श्रमिकों के सुरक्षित बचाव...

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे गुमला जिले के श्रमिकों के सुरक्षित बचाव हेतु जिला प्रशासन सतर्क री

गुमला : – हैदराबाद – तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल परियोजना का एक हिस्सा ढह जाने से झारखंड के गुमला जिले के चार श्रमिक समेत कुल आठ श्रमिक फंसे हुए हैं। फंसे हुए श्रमिकों में गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू, घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबा टोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबी टोली गांव निवासी जगता खेस और पालकोट थाना क्षेत्र के उम्दा नकटी टोली गांव निवासी संदीप साहू शामिल हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार गुमला जिला प्रशासन श्रमिकों के परिजनों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। प्रशासन की टीम परिजनों से लगातार संपर्क में है और उन्हें आवश्यक सहायता एवं सांत्वना दी जा रही है।

आज पूर्वाह्न में सभी फंसे श्रमिकों के परिजन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिले। इस दौरान उपायुक्त गुमला कर्ण ने परिजनों को सांत्वना दी और सकारात्मक समाचार की कामना की। उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है और श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

परिजनों के आग्रह को ध्यान में रखते हुए आज संध्या तक प्रत्येक मजदूर के परिवार से एक-एक सदस्य को तेलंगाना ले जाया जाएगा। परिजनों को सुरक्षित रूप से घटनास्थल पर ले जाने के लिए DMFT फैलो अविनाश पाठक एवं गुमला एसआई निखिल आनंद उनके साथ रहेंगे।

इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी चिंता जताई है और उनके निर्देशानुसार गुमला जिला प्रशासन की टीम हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

न्यूज – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments