27.1 C
Ranchi
Friday, March 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपालकोट पुलिस ने चार लाख रूपये लेवी मांगने के आरोपी को गिरफतार...

पालकोट पुलिस ने चार लाख रूपये लेवी मांगने के आरोपी को गिरफतार कर , न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना पुलिस ने चार लाख रूपये लेवी की मांग करने वाले आरोपी शाही चट्टान ग्राम निवासी जूलियूस उरांव को गिरफतार कर और न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं।

पालकोट थाना पुलिस ने बताया की अलंकेरा ग्राम निवासी अनिल कुमार सिंह से आरोपी शाही चट्टान ग्राम निवासी जूलियस उरांव ने लेवी के रूप में ₹400000 ( चार लाख ) रूपये की मांगे की थी और लेवी के रुपये नहीं देने पर , जान से मारने की धमकी दी थी, जिसपर अनिल कुमार सिंह अपने जान के भय से ₹10 ,000 ( दस हजार ) रूपये दे दी और बाद में हिम्मत जुटाकर अनिल कुमार सिंह ने पालकोट थाना पहुंचकर , उक्त घटना की लिखित जानकारी पालकोट थाना पुलिस को दी, जिसपर पालकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , एक छापामारी दल का गठन करते हुए , पालकोट थाना में एक सन्हा दर्ज करते हैं, अपने दलबल के साथ छापामारी के लिए प्रस्थान किया और सही समय पर छापामारी कर लेवी मांगने के आरोपी जूलियस उरांव को गिरफतार करने में सफल रही और बाद में उक्त अभियुक्त द्वारा अपने अपराध स्वीकार करने पर उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार करते हुए, उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर और मेडिकल जांच के बाद , उसे गुमला जेल भेज दिया गया हैं।

न्यूज – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments