गुमला : – गुमला जिले में ऑनलाईन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन एवं रैयतों को शुद्धि पत्र उपलब्ध कराने हेतु *शुद्धि पत्र वितरण दिवस* का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी अंचलों में विशेष कैंप के माध्यम से शुद्धि पत्रों का वितरण किया जा रहा है।
जिले में वर्तमान में ऑनलाईन दाखिल-खारिज के कुल 808 मामले लंबित हैं, जिनमें से 72 मामले बिना आपत्ति के 30 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, जबकि 9 मामले आपत्ति सहित 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। इन लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर शुद्धि पत्रों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
आज जिले के सभी प्रखंडों में शुद्धि पत्र वितरण दिवस का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 106 शुद्धि पत्रों का वितरण किया गया। इस अभियान को गति देने के लिए आगामी 10 मार्च एवं 24 मार्च को भी इसी प्रकार का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक रैयतों को लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक द्वारा जारी पत्र के अनुसार गुमला सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु समुचित कदम उठाएं एवं निर्धारित तिथियों पर अधिकतम रैयतों को शुद्धि पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
न्यूज – गणपत लाल चौरसिया