23.6 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमहिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले...

महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में “उज्जना बिजना” अभियान का संचालन

उक्त योजना के तहत उपायुक्त ने आज भरनो स्थित प्रखंड कार्यालय में भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC) से जुड़ी महिलाओं से की मुलाकात, उनके उद्यमी को गति देने की दिशा में की जाएगी पहल

गुमला : – गुमला महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी की पहल से “उज्जना बिज्जना” अभियान की शुरुआत की गई है।जिसके तहत जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भरनो स्थित प्रखंड कार्यालय में भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC) से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की। यह कंपनी वर्ष 2019 से 22 महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें मक्का से निर्मित ठेकुआ, लड्डू एवं नीमकी का उत्पादन किया जाता है।

उपायुक्त ने उज्जना बिज्जना अभियान के तहत महिलाओं के उद्योग की विस्तार योजनाओं पर चर्चा करते हुए रागी प्रोसेसिंग सेंटर के मॉडल पर भरनो में मक्का प्रोसेसिंग सेंटर एवं मक्का निर्मित पदार्थों के लिए एक कैफे स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की सराहना की और उन्हें ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं उत्पादों के आकार संबंधी सुझाव दिए।

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने RSETI से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय की शुरुआत की थी और अब अपने उत्पादों को बड़े बाजार में पहुंचाना चाहती हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि DPM JSLPS एवं जिला उद्यमी समन्वयक महिलाओं को ब्रांड नाम तय करने में सहयोग करें तथा व्यवसाय के विस्तार की एक विस्तृत योजना तैयार करें।

उपायुक्त ने गोडाउन एवं कैफे निर्माण हेतु संभावित स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने PMFME योजना के तहत महिलाओं की इकाई की स्थापना महिला दिवस से पूर्व करने का लक्ष्य दिया।

इसके पश्चात उपायुक्त ने भरनो स्थित प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया, वहां की सुविधाओं का जायजा लिया और अध्ययनरत विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया एवं स्थानीय नागरिकों को भी पुस्तकालय का अधिकाधिक उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर डीपीएम JSLPS शैलेन्द्र जारीका, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भरनो, जिला उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार, एडीएफ मीडिया एलीना दास, एपीआरओ नेहा पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

न्यूज – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments