गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर अनुमंडल के डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत स्थित ऐतिहासिक बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिनी मेला आयोजित किया जाएगा। यह धाम जिला मुख्यालय से लगभग 73 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां झारखण्ड , उड़ीसा, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आएंगे।बाबा टांगीनाथ धाम समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके फलस्वरूप उक्त बाबा टांगी नाथ धाम का पूरा क्षेत्र भव्य और आकर्षक नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं के लिए कंट्रोल रूम, प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की उचित व्यवस्था की गई है।मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को झरने की ओर से जांच सीढ़ी के रास्ते से ले जाया जाएगा। यहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के सुचारू दर्शन के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है।महाशिवरात्रि के अगले दिन बकरा बलि मेला देवी मंदिर के पीछे आयोजित किया जाएगा। निकासी द्वार भी देवी मंदिर के पास बनाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था झरने की ओर और बीएसएनएल टावर के पास की गई है।इस बार चार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, और मझगांव बस्ती के बाहर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम पंडाल की व्यवस्था की गई है। मझगांव पंचायत भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि बस्ती के पास से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। डुमरी-महुआडीह-बंधुवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई है।हर गेट और मेला परिसर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कंट्रोल रूम के पीछे तैनात रहेगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलंटियर्स एवं सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।श्रद्धालुओं को ध्यान देना चाहिए कि टांगीनाथ धाम में रहने के लिए होटल की व्यवस्था नहीं है, लेकिन वे जिला मुख्यालय में रह सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप दो पहिया, चार पहिया या किसी निजी वाहन, बस आदि का उपयोग कर सकते हैं। सड़क मार्ग पूरी तरह से सुगम है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और धाम में आने का अवसर न गंवाएं। महाशिवरात्रि का यह मेला एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया