गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में रविवार को परिसदन गुमला से वाटर् शेड यात्रा का शुभारंभ जिले के उपायुक्त गुमला एवं उप विकास आयुक्त गुमला ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस यात्रा का आयोजन प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 के द्वारा प्रखण्ड जारी एवं विशुनपुर के 25 गवों में किया जा रहा है। जारी प्रखण्ड के सीसीकरम टोली एवं सिकरी पंचायत के 13 एवं विशुनपुर के तीन पंचयत विशुनपुर, सिकरी एवं बनारी के 14 गांवों मे प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को जल की उपयोगिता एवं संरक्षण जागरूक किया जाएगा। अंतिम 4 मार्च को विशुनपुर के चिंगरी गाँव मे आयोजित मुख्य आयोजन हेतु कृषि , मत्स्य , पशुपालन , हॉर्टिकल्चर एवं कृषि विज्ञान केंद्र सहित गैर सरकारी संगठन स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजना की जानकारी प्रदान करेंगे। वाटर् शेड यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जारी एवं विशुनपुर के सभी पंचायत मुखिया को आमंत्रित किया गया है ।
उपायुक्त गुमला ने बताया की इस कार्यक्रम से लोगों मे जल संचय से किसानों सहित सभी को लंबे समय तक लाभ मिलेगा । यात्रा शुभारंभ के दौरान भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीष प्रताप, जलछजन के जिला तकनीक विशेषज्ञ जुनूल समद, कृषि विशेषज्ञ श्री अटल बिहारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया