31.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghहजारीबाग में ब्रह्मर्षि समाज का होली मिलन समारोह- 2025 09 मार्च को...

हजारीबाग में ब्रह्मर्षि समाज का होली मिलन समारोह- 2025 09 मार्च को प्रोवेश रिजॉर्ट में

भारतीय और झारखंडी पारंपरिक व्यंजन का लोग मिलकर चखेंगे स्वाद, समाजिक समरता का बिखरेंगे संदेश

आयोजन की तैयारी को लेकर जरूरी बैठक हुई संपन्न, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का सभी ने लिया संकल्प

हजारीबाग ब्रम्हर्षि समाज,द्वारा रंग व राग का रंग- बिरंगा पर्व होली से पूर्व होली मिलन समारोह-2025 का आयोजन आगामी 09 मार्च 2025 (रविवार) को हजारीबाग शहर के परिसदन सभागार से पूर्व अवस्थित होटल प्रोवेश रिसोर्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके तैयारी को लेकर ब्रम्हर्षि समाज, हजारीबाग के आयोजन समिति से जुड़े लोगों का एक जरूरी बैठक दीपूगढ़ा स्थित समाज के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश सिंह के आवासीय परिसर में मंगलवार की सुबह हुई। जिसमें विशेषरूप से ब्रह्मर्षि समाज के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश सिंह, होली मिलन समारोह के संयोजक कन्हैया कुमार, सचिव कन्हैया शर्मा, प्रकाश शर्मा, रंजन चौधरी, डा आनन्द शाही, हिटलर शाही, कौशल किशोर सिंह, अजय शर्मा, बलराम सिंह, विजय शर्मा, ब्रजकिशोर सिंह, प्रफुल सिंह, गिरिजेश शर्मा,दिनेश्वर सिंह, प्रवीण सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए और आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।इस होली मिलन समारोह में रंग- भंग संग जमकर अबीर- गुलाल उड़ेगा वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों संग फगुआ गीतों का रंग बिरंगा धमाल होगा वहीं मशहूर लोकगीत गायिका मनिता श्री और उनकी टीम का फाल्गुनी प्रस्तुति में लोग होलियाना मूड में झूम उठेंगे। आयोजन समिति की ओर से भारतीय और झारखंड पारंपरिक व्यंजन पुआ- धुस्का, कचरी- बर्रा, पकौड़ी का लोग सामूहिक रूप से स्वाद चखेंगे और एक- दूजे से गले मिलकर और रंग लगाकर होली की बधाई देंगे एवं होली के संदेश अपने अंदर के बुराई को मारकर अच्छाई को अमल करने सामाजिक समरसता बिखेरने का संकल्प भी लेंगे। यह आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगा ।

News – Vijay Chaudhary 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments