गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में CSR (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) और जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खनन क्षेत्रों में हिंडाल्को द्वारा संचालित जनकल्याणकारी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
CSR कार्यों का गहन मूल्यांकन
बैठक में उपायुक्त ने जल मीनार निर्माण, विद्यालय मरम्मत सहित अन्य CSR मद से किए जा रहे विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने खनन क्षेत्रों में पेयजल सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित एजेंसियों को दो माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, चैरापाठ आवासीय विद्यालय के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने और जरूरतमंद क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा के निर्देश
बैठक के दौरान घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस पर उपायुक्त ने हिंडाल्को को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों और कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी न हो।
किसानों के लिए बागवानी प्रोत्साहन योजना
हिंडाल्को को निर्देश दिया गया कि वह बागवानी योजनाओं के लिए लाभार्थियों की सूची तैयार कर जिला उद्यान पदाधिकारी को सौंपे, ताकि किसानों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें और उनकी आजीविका में सुधार हो सके।
उद्योग विभाग की योजनाओं पर विशेष जोर
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की प्रगति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने और निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुँचना चाहिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
समीक्षा बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, खनन पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, एलडीएम, अंचल अधिकारी (घाघरा व विशुनपुर) और हिंडाल्को के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें, ताकि जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया