19.1 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपीडीएस डीलरों के साथ किया बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

पीडीएस डीलरों के साथ किया बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार के द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गई । इस बैठक में मुख्य रूप से ई केवाईसी करने हेतु जिसका विशेष सप्ताह 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित हो रहा है उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया । सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को घर-घर जाकर ई केवाईसी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसका दैनिक प्रतिवेदन प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर के पास संध्या 4:00 बजे तक व्हाट्सएप के माध्यम से देने हेतु निर्देशित किया गया तथा आपूर्ति प्रभारी प्रदीप कच्छप को निर्देश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से प्रतिवेदन प्राप्त करके प्रतिदिन समेकित प्रतिवेदन तैयार करें। इसके अलावा एनएफएसए ग्रीन राशन कार्ड का चना दाल वितरण एवं धोती साड़ी वितरण की समीक्षा भी की गई ग्रीन राशन कार्ड के कार्ड धारी को राशन वितरण में कुछ जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिशत कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई । साथ ही उन पर अगले बैठक तक सुधार करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस बैठक में घाघरा प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments