19.1 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghआर्यभट पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया

आर्यभट पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया

बरकट्ठा – प्रखण्ड क्षेत्र के तुर्कबाद स्थित आर्यभट पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधायक अमित कुमार यादव विशिष्ट अतिथि द पाणिनी आईएएस एकेडेमी के निदेशक डॉ प्रकाश कुमार 20 सूत्री अध्यक्ष बरकट्ठा प्रदीप कुमार मण्डल, समाजसेवी यमुना प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि सरजू प्रसाद, श्यामा नायक, मुकेश दास, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव उप मुखिया किशोर मोदी उपस्थित थे| कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया |
स्कूल निदेशक सुरेन्द्र प्रसाद ने सभी अतिथियों को बूके, अंगवस्त्र एव मोमेंटों देकर स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक जितेंद्र पासवान एव विकास कुमार यादव ने किया |
विधायक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह विद्यालय लगातार 10 वर्षो से संचालित है और इस क्षेत्र के बच्चो को गुणवततापूर्ण शिक्षा दे रही है साथ ही साथ अभिभावकों को भी सलाह दिये कि आप अपने बच्चे के प्रति सजग रहे और मोबाइल से दूर रखने का संदेश दिये | इस तरह के विद्यालय होने से गरीब तबके के बच्चे को भी अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करने मे सफलता मिल रही है |
स्कूल निदेशक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अपने गाँव व क्षेत्र कि बच्चे बच्चियो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से 2015 मे स्कूल स्थापना कि गई | हमारा सपना था कि हम अपने क्षेत्र के बच्चे बच्चियो को अंगेजी माध्यम से बेहतर शिक्षा देते हुए उन्हे सर्वागीण विकास किया जाए|
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि अभी आधुनिक शिक्षा का बदलाव है | आधुनिक शिक्षा के साथ साथ यह विद्यालय बच्चो को संस्कार , कला संस्कृति, सभ्यता जैसे गुणो को देने मे अपनी अलग पहचान बना रही है |
20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मण्डल ने कहा कि गाँव मे इस प्रकार स्कूल खुलने से बच्चो को गुणवतपूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है |
मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेंद्र पासवान, शिक्षक विकास कुमार यादव , शिवशंकर यादव, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार , विनोद चौधरी, रामेश्वर यादव, संदीप राय, अंजु राणा, सुशीला बर्नवाल, प्रीति कुमारी, धनंजय पांडे स्कूल के बच्चे , अभिभावक समेत हजारो ग्रामीण उपस्थित थे |

News – Vijay Chaudhary 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments