बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
हजारीबाग फोटोग्राफी एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को हजारीबाग के झंडा चौक पर सांसद सेवा कार्यालय सभागार झारखंड फोटोग्राफिक संगठन सेंट्रल द्वारा आयोजित होने वाले पांचवें फ़ोटो- वीडियो झारखंड इमेजिंग एक्सपो- 2025 का पोस्टर लांच किया गया। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पोस्टर लांच किया और पांचवे झारखंड इमेजिंग एक्सपो की सफलता के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह फोटोग्राफर के लिए एक महाकुंभ जैसा है जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के करीब 1000 से अधिक फोटोग्राफरों का विशाल समूह शामिल होने जा रहा है। हजारीबाग फोटोग्राफी एसोसिएशन के बिरजू कुमार और सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि या 1 को 89 और 10 अप्रैल को हरिवंश आना भगत स्टेडियम खेल जाओ राशि में आयोजित होने जा रही है इसमें झारखंड के करीब सभी हिंदी के फोटोग्राफर के साथ देशभर के नामचीन फोटोग्राफर हिस्सा लेंगे। इस एक्सपो में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी क्षेत्र से संबंधित तमाम कंपनी पने उत्पाद और तकनीकी की जानकारी प्रदान करेगी कैमरा मॉडल, लाइटिंग, इक्यूपमेंट, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और अनावश्यक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा ।
मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता विशाल वाल्मीकि, मनमीत अकेला, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, बीरू वर्मा, हजारीबाग फोटोग्राफी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, सह-सचिव वीरेंद्र शर्मा, संजीव केसरी, सदस्य गोविंद राणा, उदय ठाकुर, पंकज पाठक, मुकेश कुमार, अनमोल शर्मा, रामजी गुप्ता, अजीत कुमार, निलेश पांडेय, राजेश सिंह, महेंद्र राणा, भीम ठाकुर, दीपक यादव, गुड्डू कुमार, महेंद्र महतो सदस्य उपस्थित थे ।
News – Vijay Chaudhary